मतगणना के चलते धर्मशाला कालेज में तीन तथा चार जून को रहेगा अवकाश
राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में लोकसभा निर्वाचन के लिए शाहपुर, नगरोटा, कांगड़ा तथा धर्मशाला के लिए मतगणना केंद्र निर्धारित किए गए हैं

मुनीश धीमान। धर्मशाला
राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में लोकसभा निर्वाचन के लिए शाहपुर, नगरोटा, कांगड़ा तथा धर्मशाला के लिए मतगणना केंद्र निर्धारित किए गए हैं इसके साथ ही धर्मशाला विस की उपचुनाव की मतगणना भी की जाएगी जिसके चलते राजकीय महाविद्यालय में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकाॅल को देखते हुए महाविद्यालय में तीन तथा चार जून को अवकाश घोषित किया गया है। इस बाबत जिला दंडाधिकारी हेमराज बैरवा द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
What's Your Reaction?






