बिलासपुर में बारिश से 168 करोड़ का नुकसान, 7 राहत शिविर

भारी बारिश से बिलासपुर में 168 करोड़ की क्षति, 7 राहत शिविर स्थापित। अब तक 42 परिवार किराए के मकानों में शिफ्ट किए गए।

Sep 11, 2025 - 12:02
 0  18
बिलासपुर में बारिश से 168 करोड़ का नुकसान, 7 राहत शिविर

सूरज चंदेल। बिलासपुर
जिला बिलासपुर में हाल ही में हुई भारी बारिश ने भारी तबाही मचाई है। अब तक जिले में 168 करोड़ रुपये से अधिक की क्षति दर्ज की गई है। उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि इस आपदा में सबसे ज्यादा नुकसान लोक निर्माण विभाग को 117 करोड़ रुपये का हुआ है। वहीं जल शक्ति विभाग को 32.10 करोड़ रुपये और विद्युत विभाग को 19 लाख रुपये का नुकसान झेलना पड़ा।

डीसी ने कहा कि इसके अलावा गौशालाओं, किचन, शौचालय और अन्य संरचनाओं को मिलाकर 7.62 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया गया है। प्रशासन प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद कर रहा है।


राहत शिविरों में ठहरे लोग

प्रशासन ने 7 राहत शिविर स्थापित किए हैं, जिनमें फिलहाल 22 परिवारों के 99 लोग रह रहे हैं।

  • सदर विधानसभा क्षेत्र: भदरोग, दकड़ी व अमरपुर पंचायतों में कुल 3 शिविर, 5 परिवारों के 21 लोग।

  • झंडुता विधानसभा क्षेत्र: मरोतन पंचायत में 5 परिवारों के 18 लोग।

  • श्री नैना देवी जी क्षेत्र: आईटीआई स्वारघाट, नालिया डढ़वाल और मड्याली पंचायतों में 12 परिवारों के 60 लोग।

इसके अतिरिक्त अब तक 42 परिवारों के 99 लोगों को किराए के मकानों में शिफ्ट किया गया है। सरकार इनका किराया वहन कर रही है।


सड़कें और पेयजल योजनाएं प्रभावित

जिले में अभी 9 सड़कें बंद हैं। डीसी ने बताया कि इनमें से कुछ को कल तक बहाल कर दिया जाएगा, जबकि शेष मार्ग खोलने के लिए विभाग को अतिरिक्त मशीनरी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह 9 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं, जिन्हें जल्द दुरुस्त किया जा रहा है।


राहत कार्य और अपील

डीसी राहुल कुमार ने बताया कि अब तक 7 लाख रुपये से अधिक की फौरी राहत राशि वितरित की जा चुकी है। कई सामाजिक संगठनों और लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग किया है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे आगे बढ़कर राहत कार्यों में प्रशासन का साथ दें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0