कांगड़ा में खुला ब्लॉक कांग्रेस का कार्यालय, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
कांगड़ा ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय का विधिवत उद्घाटन ब्लॉक कांग्रेस कांगड़ा अध्यक्ष नागेश्वर मनकोटिया द्वारा मंगलवार को किया गया।

सुमन महाशा । कांगड़ा
कांगड़ा ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय का विधिवत उद्घाटन ब्लॉक कांग्रेस कांगड़ा अध्यक्ष नागेश्वर मनकोटिया द्वारा मंगलवार को किया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी हाई कमान द्वारा जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है मैं उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। और आगामी लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की भारी बहुमत से जीत होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोगों को केवल ठगा ही है वहीं महंगाई के नाम पर चुप्पी साधी हुई है। अब जनता इनके बहकावे में नहीं आएगी और आगामी चुनावों में कांग्रेस पार्टी की भारी बहुमतों से जीत दर्ज की जाएगी। इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि जमानाबाद से सुरेश , पनियारखंड पंचायत से उर्मिला ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कि है ।
इस मौके पर पूर्व समीति चयरमैन निशू मोंगरा , महिला ब्लॉक अध्यक्ष कांता सरोच , कांगड़ा नगर परिषद के नव निर्वाचित पार्षद करन शर्मा, और देश राज चौधरी , रीता मनकोटिया सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






