बास्केटबॉल में मरकरी हाउस चैंपियन
बास्केटबॉल में मरकरी हाउस का दबदबा रहा और अंत में उसी ने ट्राफी पर कब्जा जमाया। मौका था जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में इंटर हाउस बास्केटबॉल कंपटीशन का। चार हाउस में बटे सदनों में पहला मैच वीनस व मर्करी के बीच खेला गया, जिसमें मर्करी ने 22-10 से मुकाबला जीता।

सुमन महाशा। कांगड़ा
बास्केटबॉल में मरकरी हाउस का दबदबा रहा और अंत में उसी ने ट्राफी पर कब्जा जमाया। मौका था जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में इंटर हाउस बास्केटबॉल कंपटीशन का। चार हाउस में बटे सदनों में पहला मैच वीनस व मर्करी के बीच खेला गया, जिसमें मर्करी ने 22-10 से मुकाबला जीता। दूसरे मैच में सैटर्न हाउस ने जुपिटर को 12- 2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अंत में एक तरफा फाइनल मुकाबले में मर्करी हाउस में सैटर्न को 16-6 से हराया और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य ने बताया कि इंटर हाउस गेम्स करवाने से हमें खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने का अवसर मिल रहा है और साथ ही हमें स्कूल के लिए एक अच्छी टीम बनाने में सहायता मिलेगी। प्रधानाचार्य चड्ढा ने बताया कि स्कूल का मुख्य लक्ष्य पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को भी बढ़ावा देना है और हमने पहले से ही तय कर लिया है कि एक छात्र केवल एक ही गेम में खेले और इसी प्रकार सभी स्पर्धा में नियम चलता रहे, ताकि हर छात्र को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके। सुनील कांत चड्ढा ने कहा कि अगले सप्ताह शनिवार को इंटर हाउस डांस कंपटीशन रखा गया है जिसमें भी सभी दर्शन आनंद लेंगे।
What's Your Reaction?






