खज्जियार स्कूल में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन 

चंबा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खज्जियार में जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से जिला कार्यक्रम अधिकारी चंबा के सहयोग से एडॉप्शन माह के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

Nov 20, 2023 - 18:43
 0  342
खज्जियार स्कूल में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन 

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 


चंबा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खज्जियार में जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से जिला कार्यक्रम अधिकारी चंबा के सहयोग से एडॉप्शन माह के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बाल संरक्षण इकाई से स्नेहा शर्मा ने शिविर में आए बच्चों को व अन्य लोगों को दत्तक ग्रहण के बारे में विस्तृत जानकारी दी और गोद लेने व देने की प्रक्रिया बारे में अवगत करवाया। इसके अतिरिक्त स्नेहा शर्मा ने बच्चों को बाल अधिकारों मिशन वात्सल्य, किशोर न्याय अधिनियम, बाल विवाह, बाल मजदूरी, दत्तक ग्रहण, बच्चों के अधिकारों को लेकर बाल संरक्षण इकाई चंबा द्वारा किए जा रहे कार्य चाइल्ड हेल्प लाइन,1098 गुड़िया हेल्पलाइन, 1515 के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बच्चों को नशे के कुप्रभाव से दूर रहने के बारे जागरूक किया। इस कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक बबीता जरियाल, कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी शिवालिक शर्मा, रेखा पठानिया व अन्य लगभग 120 लोगों ने भाग लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0