मेले और उत्सवों के आयोजन से हमारी संस्कृति को संजोने और सहेजने को बल मिलता है: अमित वर्मा
टांडा खोली में आज छिंज मेले का समापन हो गया हुआ जिसमें जनहित संगठन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी अमित वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं दर्जनों पहलवानों ने कुश्ती के जौहर दिखाकर उपस्थित दंगल प्रेमियों का दिल जीता। इस दौरान मुख्य अतिथि ने पहलवानों को इनाम बांटे।
सुमन महाशा। कांगड़ा
टांडा खोली में आज छिंज मेले का समापन हो गया हुआ जिसमें जनहित संगठन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी अमित वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं दर्जनों पहलवानों ने कुश्ती के जौहर दिखाकर उपस्थित दंगल प्रेमियों का दिल जीता। इस दौरान मुख्य अतिथि ने पहलवानों को इनाम बांटे। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेले और उत्सवों के आयोजन से हमारी संस्कृति को संजोने और सहेजने को बल मिलता है, साथ ही साथ नई पीढ़ी को हमारी समृद्ध संस्कृति एवं परम्पराओं का भी ज्ञान होता है। उन्होंने कहा कि मेलों में खेल प्रतियोगिताओं एवं कुश्तियों के आयोजन से लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ ग्रामीण प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने एवं उभारने के लिए मंच भी मिलता है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी इन मूल्यवान विरासतों को संजोए रखना जरूरी है। उन्होंने मेला कमेटी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सदस्यों की कड़ी मेहनत और स्थानीय लोगों के सहयोग से इन मेलों का सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित हुआ है। इस मेले में ईरान के 3 पहलवान और महाराष्ट्र के 5 पहलवान मौजूद रहे। आज हुए मुकाबले में प्रीतपाल फगवाड़ा और दिनेश खुलिया झाझर के बीच मुकाबला बराबर का रहा। मिर्जा ईरान और परवीन पोहाली अमृतसर के बीच हुए मुकाबले में मिर्जा ने जीत दर्ज की। दादा शेर महाराष्ट्र ने हेड जॉर्जिया को हराया, वहीं महिंदर गायकवाड ने नासिर कुरेशी को हराया।
मेला कमेटी के आयोजक करण कांगड़ा मैटर, सागर खोली, काला राजा का तालाब , दीपक भरमाड़ , रजत कांगड़ा रहे।
What's Your Reaction?






