सिक्किम के पूर्व डीजीपी डी.एस नेगी को राजस्व मंत्री ने दी श्रद्धांजलि
किन्नौर जिले के यांगपा-1 गांव से सम्बंधित वर्ष 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी एसडी नेगी का शुक्रवार को उनके पैतृक गांव यांग्पा-1 में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
किन्नौर जिले के यांगपा-1 गांव से सम्बंधित वर्ष 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी एसडी नेगी का शुक्रवार को उनके पैतृक गांव यांग्पा-1 में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। एस डी नेगी सिक्किम प्रदेश के डीजीपी पद पर अपनी सेवाएं दे चुके थे। इसके अलावा वह सिक्किम सरकार में सलाहकार के पद पर भी कार्यरत थे।
इस अवसर पर उपस्थित राजस्व एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने दिवगंत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा पूरे परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि एस डी नेगी पूरे प्रदेश सहित जनजातीय जिला किन्नौर के लोगों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत थे। उनके जीवन की उपलब्धियां आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है।
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी निचार बिमला वर्मा, उपपुलिस अधीक्षक नवीन जालटा, हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक के निदेशक बिक्रम सिंह, जिला परिषद सदस्य हितेष नेगी, किनफेड के उपाध्यक्ष कमल किशोर सहित अन्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






