डीएवी कॉलेज कांगड़ा में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ शुभारंभ

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ बुधवार को हुआ।  इस सेमिनार में मुख्य विषय बेसिक एंड सोशल साइंस इन्नोवेशन एंड चैलेंज 2024 था।

May 29, 2024 - 22:15
 0  315
डीएवी कॉलेज कांगड़ा में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ शुभारंभ
डीएवी कॉलेज कांगड़ा में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ शुभारंभ

सुमन महाशा। कांगड़ा

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ बुधवार को हुआ।  इस सेमिनार में मुख्य विषय बेसिक एंड सोशल साइंस इन्नोवेशन एंड चैलेंज 2024 था।
इस सेमिनार में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से भौतिक विभाग से पधारे प्रो महावीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने मुख्य अतिथि का विधिवत रूप से औपचारिक स्वागत किया। प्रो महावीर सिंह इस सेमिनार के की-नोट स्पीकर भी रहे। इसमें प्रो महावीर ने रोल ऑफ़ बेसिक साइंस इन टेक्नोलॉजी  विषय पर अपना वक्तव्य रखा। 
पहले टेक्निकल सत्र में टांडा मेडिकल कॉलेज से पधारे सीनियर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ पंकज कंवर ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। डॉ कंवर का विषय था कि बच्चों को तंबाकू इत्यादि नशे से किस प्रकार दूर रखा जाए और उन्होंने तंबाकू इंडस्ट्री के बारे में भी विस्तार से बताया। दूसरे टेक्निकल सत्र में कुल दो रिसोर्स पर्सन उपस्थित रहे, जिनमें प्रो ओ.पी.वर्मा, सीनियर प्रोफेसर ,डिपार्मेंट आफ कामर्स एचपीयू शिमला ने ट्रांसफॉर्मेटिव रोल ऑफ़ स्टेटिस्टिक्स इन अंडरस्टैंडिंग एंड सेविंग अवर वर्ल्ड और डॉ विपिन राठौर, रिटायर्ड प्रिंसिपल ने एक्सप्लोरिंग ट्रेडीशन इन द हिमालयाज विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किए। 
इस सेमिनार में अध्यापक वर्ग और अन्य रिसर्चर तथा छात्र-छात्राओं को मिलाकर 400 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0