नादौन में हुआ 11वां राज्य स्तरीय योगा ओलंपियाड, 12 जिलों के 168 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

नादौन में आयोजित 11वें राज्य स्तरीय योगा ओलंपियाड में 12 जिलों के 168 छात्रों ने लिया भाग, शिमला और हमीरपुर के खिलाड़ियों का रहा दबदबा।

May 30, 2025 - 11:27
 0  198
नादौन में हुआ 11वां राज्य स्तरीय योगा ओलंपियाड, 12 जिलों के 168 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

रूहानी नरयाल। नादौन

14 वर्ष से कम आयु वर्ग व 17 बर्ष से कम आयु वर्ग की 11वीं राज्य स्तरीय योगा स्टेट ओलंपियाड का शुभारंभ व समापन वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बॉयज नादौन में हुआ। इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे तकनीकी सलाहकार हिमाचल प्रदेश राजेश ठाकुर को सहायक निदेशक खेल तिलक सिंह बिजलवान, ब्रांच ऑफिसर शिमला अजय पांटा व स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य दिली मोहम्मद पोसवाल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने बच्चों को खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही और नशे से दूर रहने का भी संदेश दिया। यह जानकारी देते हुए राज्य निदेशालय के मीडिया प्रभारी चंचल सिंह ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 12 जिलों के लगभग 168 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि अंडर 14 छात्र वर्ग में योग में जिला शिमला प्रथम स्थान पर रहा, जिला हमीरपुर दूसरे स्थान पर तथा जिला सोलन तीसरे स्थान पर रहा। अंडर 14 छात्रा वर्ग में योगा में जिला हमीरपुर प्रथम स्थान पर रहा तथा जिला सोलन और जिला शिमला संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। अंडर 17 छात्र वर्ग में जिला शिमला प्रथम स्थान पर, जिला कांगड़ा दूसरे स्थान पर और जिला चंबा तीसरे स्थान पर रहा। अंडर 17 छात्रा वर्ग में जिला शिमला प्रथम स्थान पर, जिला कांगड़ा दूसरे स्थान पर तथा जिला चंबा तीसरे स्थान पर रहा। इस अवसर पर निदेशालय की तरफ से प्रदीप शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, विजय चौधरी, शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के प्रधान राकेश कुमार, सचिव संजीव कौशल, रेखा ठाकुर, राकेश कुमार, एम आर सांख्यान, जिला खेल प्रभारी हमीरपुर राजेंद्र शर्मा, करतार सिंह, सीमा चंदेल, सुनील कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0