डीएवी कॉलेज कांगड़ा में आयोजित दो दिवसीय नेशनल सेमिनार का समापन

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में चल रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का बृहस्पतिवार को समापन हुआ। इस सेमिनार में मुख्य अतिथि की भूमिका हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पधारे  डॉ एस एस नारटा, डीन सीएसडी कॉमर्स विभाग ने निभाई। 

May 30, 2024 - 22:38
 0  315
डीएवी कॉलेज कांगड़ा में आयोजित दो दिवसीय नेशनल सेमिनार का समापन
डीएवी कॉलेज कांगड़ा में आयोजित दो दिवसीय नेशनल सेमिनार का समापन

सुमन महाशा। कांगड़ा

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में चल रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का बृहस्पतिवार को समापन हुआ। इस सेमिनार में मुख्य अतिथि की भूमिका हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पधारे  डॉ एस एस नारटा, डीन सीएसडी कॉमर्स विभाग ने निभाई। 
समापन के अवसर पर एक टेक्निकल सत्र हुआ, जिसमें दो मुख्य वक्ताओं ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। 
इसमें पहले वक्ता के रूप में डॉ खेमराज, केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला से उपस्थित रहे। उन्होंने पर्यावरण को बचाने के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जीवन को बचाने में नदियों का महत्वपूर्ण योगदान है और हम किस प्रकार नदियों को स्वच्छ एवं संरक्षित रख सकते हैं । 
दूसरे वक्ता के रूप में डॉ एस एस नारटा उपस्थित रहे। उन्होंने रिसर्च के विषय में विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि एक बेहतरीन रिसर्च एक बेहतरीन समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। 
विशेष बातचीत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने बताया कि इस तरह के सेमिनार का आयोजन निरंतर किया जाएगा जिससे विद्यार्थी शोध के प्रति जागरूक होंगे और एक बेहतरीन समाज का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0