ऊना कॉलेज को पांच रन से शिकस्त देकर डीएवी कॉलेज फाइनल में

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा की टीम ने राजकीय महाविद्यालय ऊना की टीम को पांच रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कांगड़ा की टीम के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी ।

Nov 7, 2023 - 19:44
 0  522
ऊना कॉलेज को पांच रन से शिकस्त देकर डीएवी कॉलेज फाइनल में

सुमन महाशा । कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा की टीम ने राजकीय महाविद्यालय ऊना की टीम को पांच रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कांगड़ा की टीम के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी । अरशद धीमान ने 25 गेंद में ताबड़तोड़ 44 रनों की पारी खेली और टीम ने 6.5 ओवरों में 59 रन पर पहला विकेट गंवाया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे जतिन कालरा कुछ खास नहीं कर सके और चार गेंद में बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। हर्ष जमवाल ने 47 गेंद में 54 और संदर्भ सूद ने धुआंधार पारी खेलते हुए 31 गेंद में 59 रन बनाए और टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 181 रन पहुंचा दिया । ऊना की तरफ से केशव ने दो, अनिरुद्ध, आर्यन, विनय और मयंक ने एक-एक विकेट हासिल किया । 
लक्ष्य का पीछा करने उतरे ऊना के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को तेज तर्रार शुरुआत देने की कोशिश की लेकिन 2.4 ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाज 34 रन के कुल स्कोर पर पेवेलियन लौट गए । करण ने 51 गेंद में बेहतरीन नाबाद 62 रन, राघव ने 31 गेंद में 43 रन, रुशील ने 9 गेंद में 19 रन और विनय ने 10 गेंद में नाबाद रहते हुए 22 रन बनाए। अंतिम ओवर में टीम को 18 रनों की आवश्यकता थी और एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा के कप्तान आर्यन शर्मा ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह अपने साथी खिलाड़ी रमेश ठाकुर पर भरोसा जताया और गेंद थमा दी । पहली गेंद पर करण कश्यप ने एक रन लिया। दूसरी गेंद पर विनय ने डीप मिड विकेट की तरफ स्लॉग स्वीट खेलते हुए शानदार छक्का लगाकर मैच में रोमांच भर दिया। तीसरी गेंद पर विनय ने एक रन चुराया । चौथी गेंद पर रमेश ठाकुर ने कोई रन नहीं दिया। पांचवीं गेंद पर करण ने चौका लगाकर फिर से मैच को रोमांचक बना दिया । अंतिम गेंद पर टीम को 6 रनों की आवश्यकता थी और सांस रोक देने वाले इस मैच की अंतिम गेंद पर ऊना के बल्लेबाज करण कोई नहीं बना सके और डीएवी कॉलेज कांगड़ा की टीम ने इस मैच को जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। कांगड़ा की तरफ से हर्ष जमवाल ने दो, साजन, संदर्भ, देवेश और अरशद ने एक-एक विकेट हासिल किया प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा और एमएलएसएम सुंदरनगर के बीच बुधवार को खेला जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0