होम वोटिंग विकल्प के 645 मतदाताओं के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू।
ईवीएम और वीवीपैट की कमीशनिंग कड़ी सुरक्षा में पॉलिटेक्निक कांगड़ा में कल से होगी शुरू। : एआरो एवं एसडीएम कांगड़ा
सुमन महाशा। कांगड़ा
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 16 -कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में होम वोटिंग विकल्प चुनने वाले मतदाताओं के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई।
एआरो एवं एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने बताया16- कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से 645 मतदाताओं ने होम वोटिंग का विकल्प चुना है जिनमें 138 दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के 507 मतदाता हैं।
उन्होंने बताया कि होम वोटिंग विकल्प के चुनाव की इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 10 टीमें गठित की गई हैं। प्रत्येक टीम में दो पोलिंग ऑफीसर, एक माइक्रो ऑवसर्वर, एक वीडियो कैमरामैन और एक पुलिस का जवान तैनात किया गया है। इस मतदान को 21-05-2024 से 27-05-2024 और निर्धारित कार्यक्रम के पूरा होने तक इसे किया जाएगा।
उन्होंने इन गठित टीमों को मतदान के लिए भेजने से पूर्व उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने टीम के सभी सदस्यों को भारत निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुरूप कार्य करने के लिए कहा और साथ ही मतदान की गोपनीयता का विशेष ध्यान रखने के आदेश दिए।
साथ ही उन्होंने यह जानकारी भी दी कि 16- कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम और वीवीपैट की कमीशनिंग गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कांगड़ा में कड़ी सुरक्षा के बीच 22 मई को सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी। यह प्रक्रिया कार्य पूरा होने तक जारी रहेगी। इस मौके पर राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधि व कंपनी के इंजीनियर उपस्थित रहेंगे।
What's Your Reaction?






