किन्नौर में 3 और 4 दिसंबर को बिजली आपूर्ति ठप
किन्नौर फीडर के तहत आने वाले क्षेत्रों में मरम्मत कार्य के चलते और 4 दिसंबर को बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
किन्नौर फीडर के तहत आने वाले क्षेत्रों में मरम्मत कार्य के चलते और 4 दिसंबर को बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। क्षेत्रों में वांगतू, पानवी, जानी, रामनी, चगांव, टापरी, पूनंग, उरनी, मीरू, यूला, चोलिंग, किल्बा, रूनंग, सापनी, बटूरी और नए सांगला फीडर के ब्रुआ उपकेंद्र में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इसके अलावा रिकांगपिओ के पुराने तथा नए फीडर में 03 सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल टापरी ने दी। उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जनसाधारण से सहयोग की अपील की है।
What's Your Reaction?






