कोटला कल्लर स्कूल में योग दिवस पर बच्चों और शिक्षकों ने किया सामूहिक योगाभ्यास

कोटला कल्लर स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर सामूहिक योगाभ्यास किया, खराब मौसम में भी दिखा उत्साह।

Jun 21, 2025 - 22:06
 0  63
कोटला कल्लर स्कूल में योग दिवस पर बच्चों और शिक्षकों ने किया सामूहिक योगाभ्यास

रूहानी नरयाल। नादौन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय कोटला कल्लर में सभी बच्चों सहित अध्यापकों ने मिलकर योग किया। आयुष विभाग भारत सरकार की ओर से निर्दिष्ट समय के अनुसार सुबह 6:30 बजे से पहले सभी बच्चे व अध्यापक विद्यालय में पहुंचे और खराब मौसम में भी पूर्ण उत्साह और ऊर्जा के साथ योग को अपने जीवन में साकार किया। मुख्याध्यापिका अंजुला शर्मा ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार सर्वप्रथम भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वक्तव्य को सभी बच्चों व स्टाफ सदस्यों ने सुना, उसके बाद योग प्रोटोकॉल के अनुसार सभी ने योग व आसनों का अभ्यास किया। इस के बाद विद्यालय के शिक्षकों की ओर से बच्चों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अजेश पाल, पूजा, रविन्द्र कुमार, अंजना कुमारी, डॉ अमित शर्मा, अंजू कुमारी भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0