नादौन-हमीरपुर फोरलेन के डंगे बने खतरे की घंटी
नादौन-हमीरपुर फोरलेन पर निर्माणाधीन डंगे बन सकते हैं भूस्खलन का कारण। संपर्क मार्ग खतरे में, ग्रामीणों ने सरकार से त्वरित समाधान की मांग की।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन से हमीरपुर तक निर्माणाधीन फोरलेन किनारे लगाए जा रहे कम ऊंचाई वाले डंगों के कारण इनके साथ सटे संपर्क मार्ग या तो बंद हो गए हैं या फिर उनकी ऊंचाई अधिक होने के कारण इनके आस्तित्व पर ही खतरा मंडराने लगा है क्योंकि डंगे की ऊंचाई से अधिक ऊंचाई पर स्थित यह संपर्क मार्ग कभी भी भूस्खलन की चपेट में आ सकते हैं और यहां आने जाने वाले वाहनों सहित जान माल का भी काफी नुक्सान हो सकता है। यह आशंका व्यक्त करते हुए कोटला चिल्लियां पंचायत के पूर्व प्रधान अनिल शर्मा, सुरेश धीमान, ज्ञान चंद, अजय कुमार आदि ने बताया कि सबसे अधिक खतरा आने बाले बरसात के मौसम में हो सकता है। क्योंकि डंगों से अपर संपर्क मार्ग के तल तक खुदाई के कारण मिट्टी ढीली पड़ गई है और इस मिट्टी की परत को बाहर से कोई भी सुपोर्ट नहीं है जिसके कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने सरकार तथा विभाग से मांग की है कि इस समस्या का जन हित में शीघ्र उचित समाधान करवाकर लोगों को राहत दी जाए।
What's Your Reaction?






