रियलिटी शो "किसमें कितना है दम" में नादौन की निधि सांघा बनी रनर अप
राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन की छात्रा निधि सांघा ने टीवी रियलिटी शो "किसमें कितना है दम" में शानदार प्रदर्शन करते हुए रनर अप ट्रॉफी अपने नाम की। यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बना।

रूहानी नरयाल। नादौन
राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन की छात्राएं हमेशा और हर क्षेत्र में अद्भुत प्रदर्शन करती रही हैं। इसी क्रम में विद्यालय की नवमी कक्षा की निधि सांघा सुपुत्री प्रदीप कुमार व रजनी ने टीवी के रियलिटी शो “किसमें कितना है दम” में अपने अद्भुत प्रदर्शन से रनर अप की ट्रॉफी प्राप्त की है, जो कि विद्यालय सहित अभिभावकों, अध्यापकों और नादौन शहर के लिए गौरव का विषय है। जानकारी देते हुए संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया ने बताया कि उक्त छात्रा ने सर्वप्रथम पिछले वर्ष जलाड़ी में अपना पहला ऑडिशन दिया था और अपने लिखने के कौशल के दम पर टैलेंट के महासंग्राम में प्रवेश पाया था। इसके उपरांत उसने लगभग तीन बार हमीरपुर में जाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे छात्रा का चयन किया गया। अभी हाल ही में उक्त छात्रा ने संगरूर में अपनी लेखन की प्रतिभा का प्रदर्शन करके रनर अप की ट्रॉफी जीती। छात्रा की इस उपलब्धि के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या राजकुमारी कौशल ने समस्त अध्यापकों सहित अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रदान की तथा अन्य छात्राओं को भी विविध गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। इस उपलक्ष्य पर उप प्रधानाचार्य परमजीत सिंह, संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया, अंग्रेजी भाषा की अध्यापिकाएं नीना धीमान व अनीता रानी विशेष रूप से उपस्थित रही।
What's Your Reaction?






