सांस्कृतिक रंगों से सजा पंजपीरी मेला, बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

भडौली भगौर में तीन दिवसीय पंजपीरी मेले का भव्य शुभारंभ हुआ। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने समां बांधा और दर्शकों का दिल जीत लिया। मेला सांस्कृतिक धरोहर और आपसी भाईचारे का प्रतीक बना।

Jun 9, 2025 - 22:47
 0  117
सांस्कृतिक रंगों से सजा पंजपीरी मेला, बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

रूहानी नरयाल। नादौन

तीन दिवसीय पंजपीरी मेला भडौली भगौर का आज भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बी.डी.सी. सदस्या सविता शर्मा और पूर्व चेयरमैन सुनील दत्त बिट्टू उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रमेश शर्मा रहे। मेले का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व पूजा अर्चना के साथ हुआ।
मुख्य अतिथियों ने मेले की परंपराओं और सांस्कृतिक महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाए रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मेलों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। शुभारंभ अवसर पर लेफ्टिनेंट नरैण मैमोरियल पब्लिक स्कूल घडोह के विद्यार्थियों  आनंदिता शर्मा , अदिति, आकांक्षा , प्रिंस, परीक्षित बेदी, दिव्यम , नैतिक, कार्तिक, इशिता , आराध्य  सनम , वंशिका , हर्षिता शर्मा ,स्मृति, सुशांत मन्नत, शानिया लगवाल आदि ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। मेला समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने पर 1500 रुपए इनाम भी दिया। सोलह सिंगी मॉडल स्कूल पीपलू  ने भी मेले में भाग लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मेला कमेटी के प्रधान राजेन्द्र शर्मा ने अतिथियों और जनता का आभार प्रकट करते हुए बताया कि मेले के दौरान धार्मिक अनुष्ठानों, झांकियों, लोकनृत्यों और खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। मेला स्थल पर सुरक्षा और व्यवस्था के लिए प्रशासन द्वारा उचित प्रबंध किए गए हैं। इस अवसर पर मुख्तयार सिंह, तिलक, ओम प्रकाश, राकेश, किशन दत, विनोद पटियाल, विभिन्न महिला मंडल की प्रधान एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0