नये सम्मिलित क्षेत्रों के लोगों को मिलने लगा आवास योजना का लाभ
नगर परिषद नादौन के नये सम्मिलित क्षेत्रों के निवासियों को अब प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का लाभ मिलना शुरू हो गया है। पात्र नागरिक आवेदन कर 2.50 लाख तक की सहायता राशि पा सकते हैं।

रूहानी नरयाल। नादौन
नगर परिषद नादौन के गठन के बाद अब क्षेत्र के नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत सीधा लाभ मिलना शुरू हो गया है। खासतौर पर, नगर परिषद में शामिल नए क्षेत्र वासियों के लिये यह एक बड़ी राहत है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के दूसरे चरण का सर्वे शुरू हो चुका है, जिसके तहत नगर परिषद नादौन में सभी पात्र लोगों को अपना घर बनाने के लिए 2.50 लाख की राशि प्रदान की जाएगी | रमन कुमार शर्मा कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नादौन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के लिए पात्र लोग नजदीकी लोक मित्र केंद्र मे व नगर परिषद कार्यालय मे आवदेन कर सकते है। नगर परिषद क्षेत्र का कोई भी स्थाई निवासी जिसका अपना पक्का घर नहीं है और जिसकी परिवारिक वार्षिक आय 3 लाख से कम है, पात्र व्यक्ति भूमि के दस्तावेज, ततीमा जमाबंदी, परिवार सूची एवं राशन कार्ड, आवेदक की बैंक अकाउंट की कॉपी, 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो एवं शपथ पत्र के साथ नजदीकी लोक मित्र केंद्र में आवदेन कर सकते है। शम्मी सोनी अध्यक्ष नगर परिषद ने नादौन एवं नये सम्मलित क्षेत्रो के सभी पात्र लोगों से आग्रह किया है की वह प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत घर निर्माण के लिए आवदेन करे। सोनी ने बताया की नगर परिषद नादौन मे सम्मलित नए क्षेत्रो के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलना शुरू हो गया है।
What's Your Reaction?






