लाहड़ कोटलू पंचायत में रास्ता बदहाल, बरसात में मुश्किलें बढ़ीं
हमीरपुर जिले के नादौन ब्लॉक की लाहड़ कोटलू पंचायत में बरसात के कारण रास्ते की हालत खराब हो गई है। वर्षों से लंबित निर्माण कार्य के चलते स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब जलभराव के कारण घर गिरने का खतरा भी मंडरा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट। हमीरपुर
विकास खण्ड नादौन की लाहड़ कोटलू पंचायत के वार्ड सात निवासियों ने एक मार्ग की मुरम्मत तथा निर्माण ना किए जाने को लेकर गहरा रोष व्यक्त किया है। उनका कहना है कि इस मार्ग किनारे पानी की उचित निकासी ना होने के कारण आजकल बरसात के दिनों में यहां आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हो रही है। स्थानीय लोगों ने प्रेम चंद, नीरज, ब्रम्ह दास, दिलीप कुमार, किशोरी लाल, तारा देवी, ऊषा, सरला, पुष्पा, सरोज, मनीषा आदि ने बताया कि उनके वार्ड में रमेश चंद के घर से बाबा बालक नाथ मंदिर तक रास्ते का निर्माण तथा मुरम्मत कार्य होना गत वर्षों से लंबित पड़ा है लेकिन यह कार्य ना होने से यहां इकट्ठे हो रहे बरसाती पानी के कारण कई घरों के गिरने का खतरा हो गया है। लोगों ने बताया कि गत कुछ वर्षों से लंबित इस कार्य को करवाने के लिए लोग पंचायत सहित अन्य स्तर पर लगातार गुहार लगा रहे हैं परंतु उनकी सुनवाई नहीं हो हो रही है। लोगों ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व यहां भू विवाद के कारण यह मामला कोर्ट में विचाराधीन था परंतु अब यह मामला भी बंद हो चुका है और सभी पक्ष रास्ते के निर्माण के लिए सहमत हैं। लोगों का कहना है कि यदि इस समस्या के कारण उनके घर क्षतिग्रस्त होते हैं तो इसकी जिम्मेदारी पंचायत तथा विभाग की होगी। इस संबंध में पंचायत प्रधान विपन कुमार ने बताया कि भू विवाद के कारण रास्ते के निर्माण में विलम्ब हो रहा है। उन्होंने कहा कि धन का प्रावधान होने और भू विवाद समाप्त हो जाने पर यह कार्य कर दिया जाएगा।
What's Your Reaction?






