सिद्धार्थ कॉलेज नादौन में हुआ स्पोर्ट्स टैलेंट हंट, खिलाड़ियों का हुआ चयन

राजकीय महाविद्यालय नादौन में खेल विभाग द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स टैलेंट हंट प्रोग्राम में अंतर विभागीय प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। कबड्डी और बास्केटबॉल में महिला और पुरुष वर्ग की टीमों का चयन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार गौतम मुख्य अतिथि रहे।

Jul 19, 2025 - 22:42
 0  27
सिद्धार्थ कॉलेज नादौन में हुआ स्पोर्ट्स टैलेंट हंट, खिलाड़ियों का हुआ चयन

ब्यूरो रिपोर्ट। हमीरपुर

शनिवार को राजकीय महाविद्यालय नादौन में खेल विभाग द्वारा टैलेंट हंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार गौतम ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि विशेष अतिथि के रूप में एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक रविंद्र ठाकुर रहे। इस टैलेंट हंट प्रोग्राम में अंतर विभागीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिनमें कबड्डी और बास्केटबॉल खेल में पुरुष व महिला वर्ग की टीमों की खिलाड़ियों का चयन भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक खेल विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर विशाल ठाकुर रहे। कबड्डी पुरुष वर्ग में पीजी डिपार्टमेंट की टीम विजेता रही व बी ए की टीम रनर अप रही महिला वर्ग में बी ए की टीम प्रथम रही और बीसीए की टीम द्वितीय रही बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बी ए की टीम प्रथम वही बीसीए की टीम द्वितीय रही। इस अवसर पर महाविद्यालय के उप प्राचार्य प्रोफेसर कल्पना चड्ढा, प्रोफेसर नीतिका, प्रोफेसर राजेश चौधरी, प्रोफेसर भगवती प्रसाद शर्मा, प्रोफेसर यशपाल चोपड़ा, प्रोफेसर अनित शर्मा, प्रोफेसर रितिका, प्रोफेसर नवीन, प्रोफेसर रजनी, प्रोफेसर परविंदर, प्रोफेसर राजेश, कार्यालय अधीक्षक दत्ता सिंह, गुलशन सैनी व रवि शंकर मौजूद रहे। अंत में प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार गौतम ने विजेता खिलाड़ियों तथा खेल विभाग के विभागअध्यक्ष प्रोफेसर विशाल ठाकुर को बधाई दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0