सिद्धार्थ कॉलेज नादौन में नव नियुक्त पदाधिकारियों ने ली शपथ
सिद्धार्थ उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में छात्र केंद्रीय संघ सत्र 2025-26 के पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक शपथ ली। प्राचार्य डॉ. अनिल गौतम रहे मुख्य अतिथि।

ब्यूरो रिपोर्ट। हमीरपुर
सिद्धार्थ उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में कॉलेज स्टूडेंट्स सेंट्रल एसोसिएशन सत्र 2025-26 के नव नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ।
🔸 प्राचार्य ने दिलाई शपथ, उप-प्राचार्य ने किया सहयोग
मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार गौतम ने अध्यक्ष अनामिका (एम.ए. पॉलिटिकल साइंस) और उपाध्यक्ष ऋतु कुमारी (बी.एससी. द्वितीय वर्ष) को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
वहीं उप-प्राचार्य प्रो. कल्पना चड्ढा ने सचिव रजनी रानी (बी.सी.ए. तृतीय वर्ष) और संयुक्त सचिव अंकिता डोगरा (बी.कॉम प्रथम वर्ष) को शपथ दिलाई।
🔸 क्लास प्रतिनिधियों और क्लब सदस्यों का चयन
इस अवसर पर महाविद्यालय के क्लास प्रतिनिधियों का चयन किया गया तथा विभिन्न सांस्कृतिक समितियों, क्लबों और संगठनों के लिए विद्यार्थियों को मेरिट और योग्यता के आधार पर नामांकित किया गया। यह संपूर्ण चयन प्रक्रिया पारदर्शिता और निष्पक्षता का प्रतीक रही।
🔸 प्राचार्य ने दिए प्रेरक संदेश
प्राचार्य डॉ. अनिल गौतम को इस अवसर पर पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “विद्यार्थी किसी भी संस्थान की आत्मा होते हैं। कॉलेज एसोसिएशन विद्यार्थियों की आवाज़ है, जो अनुशासन, सेवा और सहयोग की भावना से कॉलेज की प्रगति में योगदान दें।”
उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
🔸 कार्यक्रम का सफल समापन
इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
अंत में प्रो. कल्पना चड्ढा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और सभी को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
What's Your Reaction?






