नादौन के तरकेड़ी गांव के टोडापीर छिंज मेले में पहलवान साहिल प्रागपुर ने मारी बाज़ी।

हिमाचल प्रदेश सहित संपूर्ण भारत में विविध संस्कृतियों को संजोए रखने तथा शारीरिक सुदृढ़ता को बनाए रखने हेतु छिंज मेलों का आयोजन किया जाता है,  जिसमें विविध पहलवान अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हैं।

Jan 21, 2024 - 17:40
 0  207
नादौन के तरकेड़ी गांव के टोडापीर छिंज मेले में पहलवान साहिल प्रागपुर ने मारी बाज़ी।

रूहानी नरयाल।  नादौन 

हिमाचल प्रदेश सहित संपूर्ण भारत में विविध संस्कृतियों को संजोए रखने तथा शारीरिक सुदृढ़ता को बनाए रखने हेतु छिंज मेलों का आयोजन किया जाता है,  जिसमें विविध पहलवान अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हैं। इसी क्रम में जिला हमीरपुर के विविध क्षेत्रों में होने वाले शीतकालीन छिंज मेलों का शुभारंभ खण्ड नादौन में स्थित तरकेड़ी गांव के टोडापीर छिंज मेले से हो गया है। टोडापीर छिंज मेला प्रबन्धन कमेटी की देखरेख और तत्वाधान में इस मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें दूर-दूर से आए हुए पहलवान भाग लेते हैं। इस दौरान छोटे बच्चों सहित समस्त पहलवान अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हैं। इस छिंज मिले की फाइनल प्रतियोगिता प्रागपुर के पहलवान साहिल और इंदौर के पहलवान रोहित के बीच में संपन्न हुई, जिसमें साहिल ने अपने उत्तम दांव-पेचों की बदौलत छिंज की फाइनल प्रतियोगिता जीती। इस मेले में स्थानीय पंचायत दंगड़ी के उपप्रधान नसीब सिंह (लौकू), पंचायत मंझेली के प्रधान हाकम सिंह लौकू सहित हंसराज शर्मा, बाबू खां, फतेह मोहम्मद, नरेश मलोटिया, अनिल कुमार, पंकज शास्त्री, सुशील कुमार, नरेश शास्त्री, तरकेड़ी युवा परिषद् प्रधान अभय शर्मा, अमन शर्मा, सुरजीत शर्मा आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0