BJP मुख्यमंत्री के कामों का झूठा श्रेय न लें: अजय शर्मा

एपीएमसी चेयरमैन अजय शर्मा ने कहा कि भाजपा नादौन के विकास कार्यों का झूठा श्रेय न ले। मुख्यमंत्री सुक्खू के नेतृत्व में क्षेत्र में विकास तेज़ी से हो रहा है।

Oct 8, 2025 - 19:57
 0  18
BJP मुख्यमंत्री के कामों का झूठा श्रेय न लें: अजय शर्मा

ब्यूरो रिपोर्ट। हमीरपुर।

विकास पर चर्चा प्रभारी एवं एपीएमसी चेयरमैन अजय शर्मा ने मंगलवार शाम धनेटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में क्षेत्र में चल रहे और पूर्ण हुए विकास कार्यों पर चर्चा की गई तथा धरातल पर स्थिति का फीडबैक लिया गया।


🗣️ “नादौन का विकास कांग्रेस की देन है” — अजय शर्मा

अजय शर्मा ने कहा कि भाजपा अब मुद्दाविहीन पार्टी बन चुकी है और नादौन में कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में नादौन विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य जारी हैं।


💡 92 लाख की हाई मास्ट लाइटें बनीं चर्चा का विषय

अजय शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नादौन के प्रमुख चौराहों पर पहले चरण में 15 हाई मास्ट लाइटें स्थापित की गई हैं, जिन पर लगभग ₹92 लाख की राशि खर्च हुई है।
उन्होंने कहा कि नादौन के “छोटे स्तर के भाजपा नेता” इस कार्य का श्रेय अपने नेताओं को देने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।


🏗️ धनेटा और आसपास के क्षेत्रों में विकास कार्यों की झलक

अजय शर्मा ने कहा कि धनेटा में डिग्री कॉलेज, आईपीएच रेस्ट हाउस, पुलिस चौकी,
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,
धनेटा स्कूल का सीबीएसई से संबद्धीकरण,
रंगस-बंगाणा रोड व कलूर-बड़सर रोड का चौड़ीकरण,
पेयजल योजनाओं का अपग्रेडेशन,
और कांगू में उपतहसील व अस्पताल की स्थापना
ये सब मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में संभव हुआ है।

धनेटा में हाई मास्ट लाइटें लगाकर क्षेत्र को जगमगाने की दिशा में भी कदम उठाए गए हैं।


🤝 बैठक में कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

बैठक में जिला परिषद सदस्य संजय जसवाल,
पूर्व बीडीसी चेयरमैन सुनील बिट्टू,
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष भारत भूषण कपिल,
कैप्टन सुनील और रजनीश ठाकुर समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


🏁 “भाजपा के पास अब केवल दुष्प्रचार बचा है” — अजय शर्मा

अजय शर्मा ने कहा कि भाजपा केवल दुष्प्रचार कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता सब जानती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का ध्यान जनता के वास्तविक विकास पर केंद्रित है, न कि झूठे प्रचार पर।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0