नादौन में भंडारे का आयोजन, सामाजिक एकता का दिया संदेश

नादौन बस अड्डा पर युवाओं और दुकानदारों ने मिलकर भंडारे का आयोजन किया। राहगीरों को चावल, कढ़ी, राजमाह का प्रसाद बांटते हुए सेवा और भाईचारे का संदेश दिया।

Jun 13, 2025 - 21:18
 0  63
नादौन में भंडारे का आयोजन, सामाजिक एकता का दिया संदेश

रूहानी नरयाल। नादौन 

नादौन बस अड्डा पर कुछ दुकानदारों ने भंडारे का आयोजन किया। इस सेवा कार्य में स्थानीय युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और राहगीरों को भंडारे का प्रसाद वितरित किया। जानकारी देते हुए भरमोटी पंचायत के पूर्व प्रधान प्रियतोश सिंह निशु ने बताया कि इस भंडारे में लोगों को चावल, कढ़ी, राजमाह तथा आलू मटर का प्रसाद बांटा गया। इस दौरान सड़क से गुजरने वाले यात्रियों और स्थानीय लोगों ने भी भंडारे के प्रसाद का आनंद उठाया। भंडारे का आयोजन सुबह साढ़े दस बजे से देर शाम तक चलता रहा। युवाओं के इस सामूहिक प्रयास की सभी ने सराहना की और सहयोग करने वाले सभी व्यक्तियों का धन्यवाद किया गया। लोगों का कहना है कि इस तरह का आयोजन न केवल सामाजिक एकता का प्रतीक है, बल्कि यह लोगों को सेवा, सहयोग और आपसी भाईचारे का संदेश भी देता है। इस अवसर पर भरमोटी पंचायत के पूर्व प्रधान प्रियतोश निशु, कमल शर्मा, बिजेंदर जैन, रिशु कतना, अंकित जंगा, मुकेश, शैंटी, अजय कपिल, अनिल पंकू, रविन्द्र सोनू, अशोक कुमार सहित अन्य आयोजकों ने बढ़चढ़ कर भाग लेकर सहयोग किया। प्रियतोश निशु ने बताया कि आज गत बीरवार को इसी स्थल पर ठंडे पानी की छबील सहित फलों का विशाल लंगर लगाया गया था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0