प्रशासन की लापरवाही के चलते , पतन बाजार में बाइक सवार बुरी तरह से घायल
शहर के पतन बाजार में स्थित गीता भवन के साथ लगती नाली के ऊपर लोहे का जंगला खुला होने के कारण एक बाइक सवार नाली में गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
शहर के पतन बाजार में स्थित गीता भवन के साथ लगती नाली के ऊपर लोहे का जंगला खुला होने के कारण एक बाइक सवार नाली में गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया। आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने घायल को नादौन अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हमीरपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी अनिल कोडल रविवार देर शाम जब बाजार से अपने घर की ओर बाइक पर सवार होकर जा रहा था तो गीता भवन के पास यह हादसा हो गया। कोडल ने बताया कि पत्तन चौक से लेबर चौक तक गत करीब 8 माह से सिवरेज का कार्य चला हुआ है जिसके कारण रास्ते में जगह-जगह कई चैंबर बनाए गए हैं। वही पत्तन चौक पर बड़ी नाली के ऊपर एक बहुत बड़ा लोहे का जंगला बनाया गया है। पता चला है कि गत दो-तीन दिनों से निर्माण कार्य के चलते इस जंगले को नाली के ऊपर से हटा दिया जा रहा है। अनिल कोडल ने बताया कि जब वह वापस घर की जा रहा था तो नाली के ऊपर जंगला नहीं था, जो कि उसे नजर नहीं आया और वह बाइक समेत ही नाली के अंदर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। उसने बताया कि उक्त स्थल पर किसी भी तरह का चेतावनी बोर्ड या अन्य कोई पत्थर वगैरा नहीं रखे गए थे, जिसके कारण यहां से आने जाने वालों को धोखा लग रहा है। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में उनके मुंह के कुछ दांत टूट गए हैं तथा हमीरपुर में उनका उपचार चल रहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि सड़क निर्माण के इस अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा करवाया जाए क्योंकि यहां अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं। वही नादौन पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।
What's Your Reaction?






