नादौन में "स्वच्छ शहर समृद्ध शहर" अभियान के तहत अमतर व बेला में चलाया स्वच्छता अभियान
स्वच्छ शहर समृद्ध शहर अभियान के अंतर्गत नगर परिषद नादौन में बुधवार को नए सम्मिलित क्षेत्र अमतर एवं बेला के हॉटस्पॉट में बड़ा स्वच्छता अभियान चलाया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
स्वच्छ शहर समृद्ध शहर अभियान के अंतर्गत नगर परिषद नादौन में बुधवार को नए सम्मिलित क्षेत्र अमतर एवं बेला के हॉटस्पॉट में बड़ा स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें काफी मात्रा में कूड़ा कचरा एकत्रित किया गया। नगर परिषद सचिव रमन कुमार ने बताया कि नगर परिषद में शामिल किए गए इस क्षेत्र में लोगों को स्वच्छता बारे जागरूक किया गया। उन्होंने लोगों को गीला व सूखा कूड़ा सहित हानिकारक कचरे बारे भी लोगों को विस्तृत जानकारी दी। रमन कुमार ने बताया कि इस विशेष अभियान के अंतर्गत स्वच्छता मित्रों, स्वयं सहायता समूहों, महिला मंडलों, विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा जन प्रतिनिधियों की सहायता से लोगों को कूड़ा कचरा प्रबंधन की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया जा रहा है। ताकि स्वच्छ शहर समृद्ध शहर अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाया जा सके। इस दौरान स्वच्छता प्रभारी अक्षित सोनी भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






