नादौन में शुरू हुई मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना, मिलेगा 120 दिन का रोजगार
नादौन में मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना शुरू — योग्य शहरी नागरिकों को मिलेगा 120 दिन का रोजगार। आवेदन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू।

रूहानी नरयाल। नादौन
मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत नगर निकायों को रोज़गार उपलब्ध करवाया जा रहा है। जानकारी देते हुए नगर परिषद् नादौन के अध्यक्ष सम्मी सोनी ने बताया कि नगर परिषद् नादौन क्षेत्र में मनरेगा की तर्ज पर मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत नगर परिषद् नादौन द्वारा योग्य शहरी नागरिकों को 120 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना का उद्देश्य शहरी क्षेत्रो में रहने वाले बेरोजगार नागरिकों को स्थानीय स्तर पर सम्मानजनक कार्य और आय का स्त्रोत प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद् नादौन और सम्मलित नये क्षेत्र बेला, टिल्लू भरमोटी, गगाल आदि के इच्छुक नागरिक शहरी विकास विभाग हिमाचल प्रदेश की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | आवेदन के समय आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज़ फोटो, आयु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि जमा करवाने होंगे। तत्पश्चात नगर परिषद् द्वारा जॉब कार्ड बनाया जायेगा और कार्य आवंटित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ उठायें और रोजगार के साथ शहर के विकास में भागीदार बने।
What's Your Reaction?






