मेधावी पलक के घर लगी 'बेटी की नाम पट्टिका', बेटियों को प्रोत्साहित करने की पहल

बाल विकास परियोजना कार्यालय नादौन के रैल वृत के सौजन्य से बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के अन्तर्गत मेधावी बच्ची के घर पर बेटी की नाम पट्टिका लगाई गई।

Feb 15, 2025 - 21:23
 0  171
मेधावी पलक के घर लगी 'बेटी की नाम पट्टिका', बेटियों को प्रोत्साहित करने की पहल

रूहानी नरयाल। नादौन 

बाल विकास परियोजना कार्यालय नादौन के रैल वृत के सौजन्य से बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के अन्तर्गत मेधावी बच्ची के घर पर बेटी की नाम पट्टिका लगाई गई। इस अवसर पर पर्यवेक्षक अजय चौधरी, आंगनबाडी कार्यकती आशा देवी, पंचायत प्रधान पुतड़ीयाल संजीव चौधरी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। प्रधान संजीव चौधरी ने बताया कि द्वारा बेटी पलक पुत्री अमरजीत सिंह एवं मीना कुमारी ने हिमाचल बोर्ड की 2024 की वार्षिक परीक्षा में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग और जन प्रतिनिधियों ने पलक के घर जा कर शुभकामनाएं दी तथा उनके नाम की नामपट्टिका को उनके घर के मुख्य द्वार पर स्थापित करवाया। ताकि गांव व इलाके की अन्य बेटियों को भी प्रोत्साहन मिल सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0