धर्मशाला की ज्योति सर्वश्रेष्ठ महिला उद्यमी सम्मान से नवाजी
आइसेक्ट की ओर से देशभर में लघु उद्योगों को सशक्त बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। समारोह में कुछ केंद्रों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ महिला उद्यमी के लिए धर्मशाला से ज्योति चंदेल, उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए ऊना से सुरजीत सिंह, सर्वश्रेष्ठ नए उद्यमी में रैहन से पंकज शर्मा, पालमपुर से जीतेन्द्र व संतोषगढ़ से गुरनाम सिंह को सम्मानित किया गया। जबकि वोकेशनल अध्यापकों को सौ प्रतिशत परिणाम देने पर प्रशस्ति पत्र देकर नवाजा गया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
आइसेक्ट की ओर से देशभर में लघु उद्योगों को सशक्त बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। समारोह में कुछ केंद्रों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ महिला उद्यमी के लिए धर्मशाला से ज्योति चंदेल, उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए ऊना से सुरजीत सिंह, सर्वश्रेष्ठ नए उद्यमी में रैहन से पंकज शर्मा, पालमपुर से जीतेन्द्र व संतोषगढ़ से गुरनाम सिंह को सम्मानित किया गया। जबकि वोकेशनल अध्यापकों को सौ प्रतिशत परिणाम देने पर प्रशस्ति पत्र देकर नवाजा गया।
आईसेक्ट के राज्य समन्वयक नरेंद्र भट्ट ने बताया कि जिला कांगड़ा अंतर्गत गोपालपुर में आयोजित वार्षिक सम्मलेन में प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट से अभिषेक गुप्ता, प्लेसमेंट से अलमास अहमद, को-ऑर्डिनेशन से विनय व्यास ने वक्ता के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय रोज़गार अधिकारी अक्षय कुमार, क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश कुमार, सुपरिटेंडेंट सुमन कटोच उपस्थित रहे। आइसेक्ट के राज्य समन्वयक नरेंद्र ने आईसेक्ट द्वारा चलाए जा रहे राज्य व केंद्र सरकार के विभिन प्रोजेक्ट की जानकारी दी। मुख्य अतिथि अक्षय कुमार ने आईसेक्ट द्वारा कौशल विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
What's Your Reaction?






