रैल स्कूल की दिव्यांशी दिल्ली में होने वाली चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में हिमाचल का करेगी नेतृत्व

उप मंडल नादौन के सीनियर सेकेंडरी स्कूल रैल में 11वीं में पढ़ने वाली दिव्यांशी दिल्ली में होने वाली नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस 2023 की मॉडल प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेगी।

Dec 19, 2023 - 20:00
 0  135
रैल स्कूल की दिव्यांशी दिल्ली में होने वाली चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में हिमाचल का करेगी नेतृत्व

रूहानी नरयाल । नादौन

उप मंडल नादौन के सीनियर सेकेंडरी स्कूल रैल में 11वीं में पढ़ने वाली दिव्यांशी दिल्ली में होने वाली नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस 2023 की मॉडल प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेगी। जानकारी देते हुए प्रिंसिपल संजीव ठाकुर ने बताया कि नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित प्रतिभागी दिव्यांशी ने हाल ही में एनआई टी हमीरपुर में हुए राज्य स्तरीय साइंस फेयर में हमीरपुर जिले में अपने साइंस के मॉडल पत्तों से बने पतलों का अध्ययन के साथ भाग लिया था। इसमें दिव्यांशी के मॉडल ने प्रथम स्थान हासिल प्राप्त किया था। यह मॉडल स्कूल के केमिस्ट्री की प्रवक्ता मीना शर्मा की देखरेख में बनाया गया था। दिव्यांशी के पिता प्रदीप कुमार हार गांव में फोटोग्राफी का काम करते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0