नादौन में घृत-बाहती-चांहग महासभा की बड़ी बैठक, उठीं आरक्षण की जोरदार मांगें

नादौन में घृत, बाहती, चांहग महासभा की बैठक में पंचायत चुनाव रणनीति, 18% आरक्षण, ओबीसी विशेषज्ञों की नियुक्ति व नंदौर परिसर में प्रतिमा स्थापना की मांग उठी।

Nov 23, 2025 - 19:09
 0  18
नादौन में घृत-बाहती-चांहग महासभा की बड़ी बैठक, उठीं आरक्षण की जोरदार मांगें

ब्यूरो रिपोर्ट | नादौन
नादौन में रविवार को घृत, बाहती, चांहग महासभा की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में समुदाय से जुड़े कई अहम मुद्दों और मांगों पर सहमति बनी। बैठक की अध्यक्षता विजय चौधरी ने की।


बैठक में रखा गया समुदाय का एजेंडा

बैठक के दौरान सर्वसम्मति से कई प्रमुख प्रस्ताव पारित किए गए। समुदाय के सदस्यों ने कहा कि आने वाले पंचायत चुनावों के लिए एक मजबूत रणनीति तैयार की जाएगी, ताकि वर्ग की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

मुख्य मांगें इस प्रकार रहीं—

  • प्रदेश विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, कृषि व बागवानी विश्वविद्यालय सहित सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में संविधान अनुसार 18% आरक्षण लागू किया जाए।

  • सभी महत्वपूर्ण साक्षात्कार समितियों में OBC वर्ग से विशेषज्ञ सदस्य शामिल किए जाएं।

  • नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों में 18% सीटें इस वर्ग के लिए आरक्षित की जाएं।

  • नादौन संयुक्त कार्यालय परिसर में पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. नारायण चंद पराशर की प्रतिमा स्थापित की जाए।


जल्द होगी मुख्यमंत्री से मुलाकात

संगठन के प्रधान बलबीर चौधरी ने जानकारी दी कि जल्द ही विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की जाएगी।
इस संबंध में एक विशेष कमेटी गठित करने पर भी सहमति बनी।


बैठक में मौजूद रहे ये सदस्य

इस मौके पर महामंत्री कुलदीप कुमार, चंदूलाल चौधरी, वीरेंद्र सिंह, अनिल कुमार, घनश्याम चौधरी, प्रकाश चंद, जोगेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, गुरवचन, अजय, संदीप, तिलकराज, राम स्वरूप, सुरेश सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।


निष्कर्ष

बैठक में पारित प्रस्तावों से स्पष्ट है कि समुदाय अपने अधिकारों, आरक्षण और राजनीतिक हिस्सेदारी को लेकर अब और संगठित रूप से आगे बढ़ना चाहता है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे को प्रदेश सरकार के सामने मजबूती से रखा जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0