हमीरपुर के वरिष्ठ प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने केंद्रीय मंत्री पर साधा निशाना
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने जारी बयान में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा है कि केंद्रीय मंत्री के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनावों से पहले के दौरे उनकी बौखलाहट को दर्शा रहे हैं।

सूरज चंदेल। स्वारघाट
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने जारी बयान में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा है कि केंद्रीय मंत्री के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनावों से पहले के दौरे उनकी बौखलाहट को दर्शा रहे हैं। संदीप सांख्यान ने केंद्रीय मंत्री से पूछा है कि बिलासपुर-भुनपल्ली रेलवे का कार्य प्रभावित होने के लिए आपने कभी पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पूछा, जो आप वर्तमान सरकार पर आक्षेप कर रहे हैं। वर्तमान सरकार ने दो माह पहले जिस तरह से आपदा को फेस किया है केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री के हौसले और प्रदेश सरकार का धन्यवाद करने के बजाय प्रदेश की सरकार को ही कोस रहे हो। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री और भाजपा के अन्य नेताओं से सिर्फ हवाई दौरे ही किए है और आपदा के राशि प्रदेश सरकार को एक फूटी कौड़ी भी नही दिलवा सके। आपदा के समय पर भी आपने और आपके नेताओ ने प्रदेश सरकार फब्तियां ही कसने का काम किया। प्रदेश में आपदा में 10 हज़ार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और आप दिल्ली दरबार मे हाजरियां लगाते रहे। आप केंद्रीय मंत्री होने बावजूद भी प्रदेश में इतनी बड़ी त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाने में नाकाम रहे हैं। आपको तो प्रदेश सरकार के खिलाफ बोलने का कोई अधिकार है ही नहीं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री को रेलवे में एक्सपेंशन योजना में हिमाचल प्रदेश सरकार के बकाया राशि का ध्यान आज आया, इससे 11 महीने पहले यह बात उनके जहन में क्यों नही आई। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री 100 करोड़ रुपये के खनन माफिया घोटाले पर आज क्यों बोले,11 महीने पहले सब आपके आखों के सामने होता रहा। तब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी केंद्र में भी आपकी सरकार थी। प्रदेश में पूर्व भाजपा सरकार के सामने 250 करोड़ का क्रिप्टो करंसी घोटाला हो गया, आज बिलासपुर में उस घोटाले पर केंद्रीय मंत्री क्यों नही बोल पा रहे हैं। संदीप सांख्यान ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री आपसे करवध आग्रह है कि आने वाले लोकसभा चुनावों से पहले प्रदेश की जनता को बरगला बंद करें।
What's Your Reaction?






