जलाड़ी ग्राम सभा के पुनर्गठन की अधिसूचना जारी, सात दिन में भेजें सुझाव और आपत्तियां
ग्राम सभा जलाड़ी के पुनर्गठन को लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी की, बीडीओ नादौन ने 7 दिन में सुझाव/आपत्तियां उपायुक्त हमीरपुर को भेजने का आह्वान किया।

रूहानी नरयाल। नादौन
विकास खण्ड नादौन के अंतर्गत ग्राम सभा क्षेत्र जलाड़ी के पुर्नगठन हेतु प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। जानकारी देते हुए बी डी ओ नादौन निशांत शर्मा ने बताया कि जलाड़ी ग्राम सभा क्षेत्र में अपवर्जित होने वाले या सम्मिलित होने वाले गांवों या इससे संबंधित अन्य किसी विषय से संबंधित सुझाव एवं आक्षेप अधिसूचना जारी होने की दिनांक से सात दिनों के भीतर उपायुक्त हमीरपुर के पास दिए जा सकते हैं ताकि उन पर विचार किया जा सके। उन्होंने बताया कि तय अवधि समाप्त होने के बाद कोई भी आक्षेप या सुझाव स्वीकार नहीं किया जाएगा। गौर हो कि ग्राम सभा क्षेत्र जलाड़ी में कोटला चिल्लियां तथा टिल्लू के क्षेत्रों को सम्मिलित करने तथा कल्लर, रियोड़ी उपली, सुह, गदियाड़ा, तथा हरमंदिर मंडियाला के क्षेत्रों को अपवर्जित करना प्रस्तावित है। जिसके संबंध में यह अधिसूचना जारी की गई है।
What's Your Reaction?






