जेईई मेन्स परीक्षा में छाए जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित जेईई मेंस का परिणाम आ चुका है।
अनिल कपलेश। बड़सर
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित जेईई मेंस का परिणाम आ चुका है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस महत्वपूर्ण परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी हमीरपुर के प्रतिभाशाली छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा।
नवोदय विद्यालय से सात छात्रों का चयन इस परीक्षा में हुआ है इन छात्रों में तन्मय वर्मा 93.18 परसेंटाइल, अंशुल शर्मा 91.683 परसेंटाइल, अक्षित 89.122 परसेंटाइल, आदित्य कुमार 86.47 परसेंटाइल, शिवांश कांगो 84.64 परसेंटाइल, भानुदत्त 65.82 परसेंटाइल एवं पंकज 68.82 परसेंटाइल के साथ उत्तीर्ण हुए हैं।
इस अवसर पर विद्यालय में खुशी का माहौल है। विद्यालय के प्राचार्य विक्रम कुमार ने सभी होनहार छात्रों की को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दीं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
What's Your Reaction?






