जयराम ठाकुर का बड़ा हमला — ‘जाइका प्रोजेक्ट’ में केंद्र का योगदान छिपा रही सुखविंदर सरकार

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जाइका प्रोजेक्ट में केंद्र सरकार 90% फंड दे रही है, लेकिन सुखविंदर सरकार उसका श्रेय नहीं दे रही। केंद्र के योगदान को नकारना शिष्टाचारहीनता है।

Nov 4, 2025 - 18:03
 0  18
जयराम ठाकुर का बड़ा हमला — ‘जाइका प्रोजेक्ट’ में केंद्र का योगदान छिपा रही सुखविंदर सरकार

मंडी

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 1422 करोड़ रुपए के जाइका स्वास्थ्य प्रोजेक्ट को लेकर सरकार खूब प्रचार कर रही है, लेकिन यह नहीं बता रही कि इसका 90 फीसदी हिस्सा केंद्र सरकार दे रही है।


“केंद्र की मदद पर चुप्पी साध लेते हैं कांग्रेसी नेता”

जयराम ठाकुर ने कहा कि सुखविंदर सरकार केंद्र सरकार के सहयोग से चल रहे प्रोजेक्ट्स पर श्रेय तो खुद लेती है, परंतु केंद्र का नाम तक लेना जरूरी नहीं समझती।
उन्होंने कहा —

“हर बात पर केंद्र को कोसने वाले, जब केंद्र मदद करता है तो मौन साध लेते हैं। यह राजनीति की परिपाटी नहीं, बल्कि शिष्टाचार की कमी है।”


जाइका प्रोजेक्ट की सच्चाई क्या है?

जयराम ठाकुर ने बताया कि 22 मई 2025 को मुख्यमंत्री जगद्गुरु प्रकाश नड्डा से मिलकर जाइका प्रोजेक्ट के अप्रूवल पर चर्चा कर चुके हैं।
इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 1442 करोड़ रुपए है, जिसमें से —

  • 1138 करोड़ रुपए एक्सटर्नल ऐड (Jaica loan) के रूप में,

  • 284 करोड़ रुपए राज्य सरकार के हिस्से से दिए जाएंगे।

वित्त मंत्रालय ने 30 जून 2025 को इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी।

“इसमें 1138 करोड़ में से 1024 करोड़ केंद्र और सिर्फ 113 करोड़ राज्य सरकार चुकाएगी।”

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इतने बड़े सहयोग के बावजूद राज्य सरकार द्वारा उसका जिक्र तक न करना ‘बेशर्मी और शिष्टाचारहीनता’ है।


किन प्रोजेक्ट्स में खर्च होगा यह धन?

इस प्रोजेक्ट के तहत हमीरपुर, नाहन, मंडी, टांडा, चंबा और शिमला मेडिकल कॉलेजों में सुविधाएं अपग्रेड होंगी।
मुख्य बिंदु:

  • 3-टेस्ला एमआरआई मशीनें (हमीरपुर, टांडा, शिमला में)

  • लिनेक मशीनें (मंडी, चंबा में)

  • रोबोटिक सर्जरी उपकरण

  • हमीरपुर में 300 करोड़ से कैंसर अस्पताल का निर्माण

  • 67 स्थानों पर आदर्श स्वास्थ्य संस्थान और डिजिटाइजेशन


“ठेकेदारों ने ताले लगाए, सरकार का सिस्टम फेल”

जयराम ठाकुर ने कहा कि सुंदरनगर में रेस्ट हाउस पर ठेकेदार द्वारा भुगतान न मिलने पर ताला लगाने की घटना शर्मनाक है।
उन्होंने कहा —

“जिस बिल्डिंग का उद्घाटन होना चाहिए, उस पर ठेकेदार ताला मार रहा है। यही है सुख सरकार का व्यवस्था परिवर्तन!”


चेतन गुलेरिया की पुस्तक का विमोचन

मंडी में आयोजित कार्यक्रम में जयराम ठाकुर ने डॉ. चेतन सिंह गुलेरिया द्वारा लिखित पुस्तक ‘अंत्योदय के व्यावहारिक प्रयोग’ का विमोचन किया।
उन्होंने कहा कि यह पुस्तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद को जन-जन तक पहुंचाने में सहायक होगी।

“मोदी सरकार का ‘सबका साथ, सबका विकास’ मंत्र अंत्योदय के सिद्धांत का ही विस्तार है।”


द्रंग मंडल की कार्यकारिणी बैठक में हुए शामिल

जयराम ठाकुर ने भाजपा मंडल द्रंग की नई कार्यकारिणी की बैठक में भी शिरकत की और नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।
उन्होंने कहा —

“कार्यकर्ता ही पार्टी की ताकत हैं। जनसेवा की भावना से कार्य करें, संगठन नई ऊंचाइयों को छुएगा।”

बैठक में बलदेव भंडारी, निहाल शर्मा, मांचली ठाकुर, राज ठाकुर सहित मंडल पदाधिकारी मौजूद रहे।


निष्कर्ष:
जयराम ठाकुर का यह बयान एक बार फिर हिमाचल की सियासत में गरमाहट लेकर आया है। उन्होंने साफ कहा कि केंद्र के सहयोग से चल रहे प्रोजेक्ट्स का श्रेय केवल राज्य सरकार नहीं ले सकती — लोकतंत्र में आभार प्रकट करना भी एक संस्कार है।


What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0