कोटला कल्लर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत
नादौन के राजकीय उच्च विद्यालय कोटला कल्लर ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 100% परीक्षा परिणाम दर्ज किया। छात्रा वैष्णवी ने 91.14% अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

रूहानी नरयाल। नादौन
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने वीरवार को दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। इस परिणाम में नादौन के राजकीय उच्च विद्यालय कोटला कल्लर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के सभी छात्र 70% से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुए हैं। इस अवसर पर मुख्याध्यापिका अंजुला शर्मा ने सभी बच्चों को और उनके अभिभावकों को बधाई दी है। साथ ही अगली कक्षाओं में और अधिक परिश्रम करके अपने माता पिता और क्षेत्र का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। विद्यालय की छात्रा वैष्णवी ने कहा 700 में से 638 (91.14%) अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। द्वितीय स्थान पर आयुषी और रिद्धि शर्मा दो छात्राओं ने समान रूप से 632 (90.28%) अंक प्राप्त किए हैं। तीसरे स्थान पर 627 (89.57%) अंकों के साथ विद्यालय की छात्रा श्रुति रही। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अजेश पाल ने बताया कि ये सभी बच्चे अध्ययन के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी पूर्ण भागीदारी रखते थे। उनके इसी परिश्रम का परिणाम है कि इन बच्चों का परिणाम अच्छा रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक पूजा, रविन्द्र कुमार, अंजना कुमारी, डॉ. अमित शर्मा व अंजू कुमारी सहित गैर शिक्षण कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






