लाहड़ कोटलु में करण शर्मा द्वारा विशाल मीठे पानी की छबील का आयोजन 

हमीरपुर-नादौन राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाहड़ कोटलु में करण शर्मा द्वारा मीठे पानी और प्रसाद की छबील लगाई गई। राहगीरों ने गर्मी से राहत महसूस की।

Jun 11, 2025 - 21:23
 0  126
लाहड़ कोटलु में करण शर्मा द्वारा विशाल मीठे पानी की छबील का आयोजन 

रूहानी नरयाल। नादौन
 
नादौन हमीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शर्मा हार्डवेयर के मालिक करण शर्मा एवं उनके सहयोगियों ने लाहड कोटलु गांव में हर वर्ष की भांति विशाल मीठे पानी की छबील लगाई। भीषण गर्मी के चलते लोगों को शीतल जल एवं फल, हलवे का प्रसाद भी बांटा गया जिससे राष्ट्रीय मार्ग पर भारी मात्रा में लोगों ने शीतल जल पीकर गर्मी से राहत महसूस की। शर्मा ने बताया कि यह कार्य आगे भी जारी रहेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0