चार महीने पहले हुई थी लैंडस्लाइड, एचआरटीसी बस की आवाजाही अभी तक बंद

उपमंडल घुमारवीं की ग्राम पंचायत लंझता गांव रिहडू के पास चार महीने पहले भूस्खलन हुआ था। जिससे सड़क तंग होने के कारण एचआरटीसी बसों का आना जाना बंद हो गया था।

Nov 23, 2023 - 16:02
 0  495
चार महीने पहले हुई थी लैंडस्लाइड, एचआरटीसी बस की आवाजाही अभी तक बंद

रामपाल शर्मा। घुमारवीं 

उपमंडल घुमारवीं की ग्राम पंचायत लंझता गांव रिहडू के पास चार महीने पहले भूस्खलन हुआ था। जिससे सड़क तंग होने के कारण एचआरटीसी बसों का आना जाना बंद हो गया था। जिसे आज तक बहाल नहीं किया गया है। जिसके परिणामस्वरूप ग्राम पंचायत लंझता, ग्राम पंचायत पटेर, ग्राम पंचायत मोरसिंधी के निवासियों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।
बता दें कि पिछले चार महीनों से एचआरटीसी बस सर्विस घुमारवीं से वाया बेला मटियाल जोकि शाम 3:10 पर घुमारवीं वाया बेला मटियाल, जाहू के लिए शाम  5:15 पर और घुमारवीं से वाया बेला मटियाल शाम 6:10 पर चलने वाली बसों का रुट बंद हैं। 

साथ ही इन बसों की आवाजाही केवल लेठवी तक ही आ रही है। जिसकी सजा आम जनता को भुगतनी पड़ रही है। जिसके चलते लंझता,पटेर, मोरसिंधी गांव वाले परेशानी से गुजर रहे हैं। तमाम सहुलियत होने के बाबजूद जनजीवन अस्त-व्यस्त है, यू की पूर्ण रूप से प्रभावित हैं। यहां से उपरोक्त बसों में भारी संख्या में स्कूल, कालेज, इंस्टिट्यूट, अस्पताल, नौकरी पेशा करने वाले अपने निजी कार्य में जाने वाले तमाम ग्रामीण लोग व बच्चे, बुड्ढे बुजुर्ग आम जन बहुत परेशानियों से गुजर रहे हैं।
 
हालांकि इस सड़क को बनवाने का मुआवजा भी मिल चुका है। बवजूद इसके अभी तक सड़क बहाल नहीं हो पाई है।  इस बारे में पंचायत पटेर के पूर्व प्रधान सुरेश कुमार, प्रेम लता, वसुदेव, जयलाल, प्यारे लाल, संतोष कुमार, राजेन्द्र कुमार, प्रकाश चंद, मनोहर लाल, ने पीडब्ल्यूडी विभाग से आग्रह है कि इस समास्या का समाधान अतिशीघ्र करवाया जाए। ताकि आम जनता को आने जाने के लिए एचआरटीसी बस की सुविधा मिल सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0