सेमीफाइनल से पहले स्टेडियम में श्रद्धांजलि, खिलाड़ियों ने रखा मौन
नादौन के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में अंडर-19 सेमीफाइनल से पहले गुजरात विमान हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई। खिलाड़ियों और अधिकारियों ने 2 मिनट का मौन रखा।

रूहानी नरयाल। नादौन
अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम नादौन में शनिवार को सोलन और मण्डी के मध्य अंडर-19 वर्ग में सेमी फाइनल मुकाबला आरंभ हुआ। मुकाबला आरंभ होने से पूर्व सुबह दोनों टीमों सहित अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीष्ण विमान हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने मैदान पर दो मिनट का मौन रख कर मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मैदान प्रभारी संजय ठाकुर ने कहा कि यह हादसा इतना भयानक तथा दर्दनाक है कि इसे शब्दों में भी बताया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर दोनों टीमों सहित चयनकर्ता प्रवीण सेन, मैच रैफरी विश्वनाथ मनकोटिया, अंपायर अभिषेक बाली, स्कोरर रिषभ कुमार तथा मैदान प्रभारी संजय ठाकुर सहित क्रिकेट एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






