नादौन में भीषण सड़क हादसा: बाइक और टिप्पर की टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत
नादौन के कोहला गांव में तेज रफ्तार बाइक और टिप्पर की आमने-सामने टक्कर में 25 वर्षीय युवक गौरव की मौके पर दर्दनाक मौत। पुलिस जांच जारी।

रूहानी नरयाल। नादौन
बीरवार शाम थाना क्षेत्र नादौन के अन्तर्गत अम्ब एनएच पर कोहला गांव में टिप्पर के साथ हुई भीषण टक्कर में बाइक सवार की मौका पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के दो टुकड़े हो गए और टिप्पर का लोहे का बंपर भी अन्दर की ओर धंस गया। वहीं बाइक सवार के सिर तथा टांग के कई भाग अलग होकर सड़क पर चारों ओर बिखर गए। मिली जानकारी के अनुसार मृत्तक गौरव 25 वर्ष निवासी गांव टिल्लू अपनी बाइक नम्बर एच पी 55-ए 5167 पर बिना हैल्मेट पहने नादौन से कोहला की ओर जा रहा था। घटनास्थल के निकट एक मोड़ पर तेजगति से जब उसने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक किया तो सामने से नादौन की ओर आ रहे टिप्पर नंबर एच पी 55 बी 5030 को देख वह नियंत्रण खो बैठा और तेज गति से टिप्पर के साथ सामने टकरा गया। गौरव की मौका पर ही मौत हो गई। टिप्पर चालक भजन सिंह ने बताया कि बाइक सवार मोड़ पर बेहद तेज गति से ओवर टेक कर रहा था जिसे बचाने का उसने काफी प्रयास किया। लोगों ने बताया कि घटना से कुछ समय पूर्व ही गौरव ने नादौन बस अड्डा के निकट लगे एक भण्डारे में भोजन किया और बाइक लेकर जैसे ही निकला तो शहर के करीब चार किलोमीटर दूर हुई इस घटना में उसकी मौत हो गई। इस संबंध में यातायात प्रभारी नादौन एस आई नरेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही की जा रही है।
What's Your Reaction?






