भडौली भगौर में ऐतिहासिक पंजपीरी मेले का भव्य समापन

नादौन उपमंडल के भडौली भगौर में आयोजित ऐतिहासिक पंजपीरी मेले का रंगारंग समापन डीएसपी प्रताप सिंह ठाकुर की मौजूदगी में हुआ। लोक गायक-गायिकाओं की शानदार प्रस्तुतियों ने बांधा समां।

Jun 11, 2025 - 21:19
 0  153
भडौली भगौर में ऐतिहासिक पंजपीरी मेले का भव्य समापन

रूहानी नरयाल। नादौन

उपमंडल नादौन की ग्राम पंचायत बदारन के अंतर्गत आयोजित ऐतिहासिक पंजपीरी मेला भडौली भगौर का भव्य समापन हुआ। मेले के तीसरे और अंतिम दिन डीएसपी नादौन प्रताप सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी समृद्ध लोक संस्कृति को जीवित रखने और भावी पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने के लिए इस प्रकार के पारंपरिक मेलों का आयोजन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने मेला आयोजकों और क्षेत्रवासियों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
मेले के समापन समारोह में प्रसिद्ध पंजाबी गायिका मटो, गायक गुपिंदर गुप्पी, शैलजा, और पहाड़ी गायक पंकज ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। जिनमें शुक्र दातेया तेरा, एक तारा बजदा हो राजना नूर महल दी नारी, दुप्पटा तेरा सत रंग दा, दिल साढा चोरी हो गया असी की करिए प्रमुख रहे। शैलजा कंवर ने इशारे ही इशारों में दिल लेने वालो, पहाड़ी गीत भेडॉन तेरिया हो चुगदीयां जिन पर दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए और मेले की रौनक को दोगुना कर दिया। मेला कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस मेले में पंडित सुखदेव शास्त्री, रमेश चंद शर्मा, सुनील दत्त बिट्टू, मदन डोगरा, विनोद शर्मा, सविता शर्मा बी डी सी, चरण दास, किशन दत्त, कमल, राजकुमार, अश्वनी शर्मा, तिलक, योगराज शर्मा, कुलदीप सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। मेला कमेटी ने स्थानीय प्रशासन, पुलिस विभाग, जल शक्ति विभाग, बिजली विभाग, युवाओं और ग्रामीण जनता का आभार जताया, जिनके सहयोग से मेला पूरी तरह से शांतिपूर्वक और अनुशासित रूप से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर गौसेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सुखदेव महता और लेफ

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0