सेवा की मिसाल: परोबड़ के युवाओं ने किया छबील व भंडारे का आयोजन

हमीरपुर जिले की किटपल पंचायत के परोबड़ गांव में युवाओं और ग्रामीणों ने मानवता की सेवा के लिए छबील और भंडारे का आयोजन किया। यह परंपरा बीते 13 वर्षों से निभाई जा रही है।

Jun 9, 2025 - 22:45
 0  171
सेवा की मिसाल: परोबड़ के युवाओं ने किया छबील व भंडारे का आयोजन

रूहानी नरयाल। नादौन

किटपल पंचायत के परोबड़ गांव में युवाओं व ग्रामीणों द्वारा ठंडे पानी की छबील और भंडारे का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तेरह वर्षो से गर्मियों के दिनों में ठंडे पानी की छबील और भंडारे का आयोजन लगातार किया जा रहा है और लोग इस आयोजन में बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं। नादौन धनेटा मार्ग पर लगाई गई इस पेयजल छबील पर यहां से होकर निकलने वाले यात्री छबील में जल ग्रहण करते हैं। इस मौका पर संजीब कुमार, विनोद, राजू, अनिल, जोगिन्द्र पिंका आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0