विद्यालय में विद्यार्थियों के विकास के लिए अभिभावकों व शिक्षकों ने मिलाया हाथ

धनेटा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित, जिसमें अभिभावकों और शिक्षकों ने विद्यार्थियों की प्रगति पर विचार साझा किए।

Jun 20, 2025 - 22:19
 0  162
विद्यालय में विद्यार्थियों के विकास के लिए अभिभावकों व शिक्षकों ने मिलाया हाथ

रूहानी नरयाल। नादौन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेटा में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह ने की जबकि स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रजनीश ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस संवाद कार्यक्रम में कक्षा छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भाग लिया और शिक्षकों के साथ अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के एफ.ए.-1 परीक्षा के परिणाम अभिभावकों को प्रदान किए गए तथा विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति और आवश्यक सुधार के क्षेत्रों पर विस्तार से चर्चा की गई। राजकुमार सिंह ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ उनकी भावनाओं को भी समझें। बच्चों पर अनावश्यक दबाव न बनाएं बल्कि उन्हें सकारात्मक मार्गदर्शन और प्रेरणा दें। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और मेहनत करने की प्रेरणा भी दी। रजनीश ठाकुर ने अपने संबोधन में आश्वस्त किया कि विद्यालय में किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु विद्यालय प्रबंधन समिति पूर्ण सहयोग करेगी, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। इस अवसर पर दीपिका शर्मा, मुकेश शर्मा , पुष्पिंदर, विनोद , रीता , अतुल शर्मा, आशा, सुरेन्द्र, बबीता, रीना, राजेंद्र, नीलम, कर्ण, विपिन, सोनिया, सरोज, रिहाना, राज कुमारी, रुचिका आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0