एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बच्चों को दी प्रेरणा: 'अपने कौशल से कुछ भी बनो, लेकिन अच्छा बनो'

एसपी भगत सिंह ठाकुर ने नादौन के सेरा स्कूल में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहकर सकारात्मक दिशा में जीवन जीने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में अभिभावकों व स्टाफ ने भी लिया भाग।

Jun 19, 2025 - 22:49
 0  63
एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बच्चों को दी प्रेरणा: 'अपने कौशल से कुछ भी बनो, लेकिन अच्छा बनो'

रूहानी नरयाल। नादौन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरा में बीरवार को नशा मुक्ति एवं किशोरावस्था में सकारात्मक दिशा विषय पर एक प्रभावशाली जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर रहे उनके साथ डीएसपी नादौन प्रताप सिंह ठाकुर तथा यातायात प्रभारी एस आई नरेश कुमार भी उपस्थित रहे। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य बी.एल. कौशल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। अपने संबोधन में भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि विभाग द्वारा स्कूलों में चलाए गए इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा ऐसे शिविरों के दौरान बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन स्कूल के सहयोग से आरंभ किया जा रहा है जिसमें बच्चों के अभिभावकों की भी सहभागिता शत प्रतिशत सुनिश्चित की जाएगी। गतिविधियों का शुभारंभ जिला के नादौन थाना क्षेत्र से किया जा रहा है। जिनमें खेलें, प्रश्नोत्तरी, सहित अन्य प्रतियोगिताओं को शामिल किया जाएगा।  ठाकुर ने नशे के दुष्प्रभावों, मानसिक तनाव और किशोर मन की जिज्ञासाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बच्चों को चाहिए कि वे अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगाएं और अपने लक्ष्य को पहचानें और आत्मविश्वास से आगे बढ़ें। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की भावनाओं को समझें उनके साथ संवाद करें और उन्हें पढ़ाई के साथ साथ खेल, संगीत, कला जैसे रचनात्मक क्षेत्रों में भी प्रोत्साहित करें।ठाकुर ने बच्चों से कहा कि अपने कौशल से कुछ भी बनो लेकिन अच्छा बनो। उन्होंने यह भी बताया कि हार भी हमें अनुभव देती है और खेलों से अनुशासन, टीम भावना, आत्मनियंत्रण तथा नकारात्मक प्रवृत्तियों से दूर रहने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने फूड, एक्सरसाइज और रिकवरी के संतुलन को जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक बताया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने साइबर सुरक्षा, सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग महिला सशक्तिकरण, यातायात नियम, कानून व्यवस्था और महिला हेल्पलाइन जैसे विषयों पर भी विद्यार्थियों और अभिभावकों को जानकारी दी। इस अवसर पर एसएमसी के पूर्व प्रधान संजीव सिप्पू, स्कूल स्टाफ, बच्चों के अभिभावकों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0