धोखेबाज के साथ नहीं, विकास के साथ चलेगी धर्मशाला की जनता: जग्गी  कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र जग्गी बोले, दल-बदलू की जमानत होगी जब्त

जनता के साथ विश्वासघात करने वाले दल-बदलू भाजपा प्रत्याशी को जनता करारा जवाब देने को तैयार है। यह बात कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र जग्गी ने जारी प्रेस बयान में कही। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सुधीर शर्मा भूल गए कि जिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें जीत दिलाई थी, अब वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता धूल भी चटाएंगे।

May 22, 2024 - 20:21
May 22, 2024 - 20:21
 0  288
धोखेबाज के साथ नहीं, विकास के साथ चलेगी धर्मशाला की जनता: जग्गी  कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र जग्गी बोले, दल-बदलू की जमानत होगी जब्त
धोखेबाज के साथ नहीं, विकास के साथ चलेगी धर्मशाला की जनता: जग्गी  कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र जग्गी बोले, दल-बदलू की जमानत होगी जब्त

मुनीश धीमान। धर्मशाला

जनता के साथ विश्वासघात करने वाले दल-बदलू भाजपा प्रत्याशी को जनता करारा जवाब देने को तैयार है। यह बात कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र जग्गी ने जारी प्रेस बयान में कही। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सुधीर शर्मा भूल गए कि जिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें जीत दिलाई थी, अब वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता धूल भी चटाएंगे। कांग्रेस नेता जग्गी ने कहा कि नुक्कड़ सभाओं के दौरान उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन और अपनापन मिल रहा है। धर्मशाला विधानसभा का बच्चा-बच्चा बोल उठा है कि जनादेश का अपमान करने वाले की  अबकी बार जमानत जब्त करवा कर ही दम लेंगे। जग्गी ने कहा कि लोगों में इस बात को लेकर भी आक्रोश है कि भाजपा नेता ने अपने निजी हित के लिए धर्मशाला के विकास को स्लीब पर लटका दिया है। जग्गी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पूरी तरह से स्थिर है और आने वाले समय और मजबूत होगी । लोग भी जानते हैं कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो गरीबों की सच्ची हितेषी है। इसलिए लोगों ने भाजपा को सत्ता से बेदखल कर कांग्रेस सरकार चुनी थी, लेकिन कुछ नेताओं ने मिलकर पूरे प्रदेश के साथ धोखा ेिकया और भाजपा से मिलकर सरकार को गिराने का षड्यंत्र रच डाला। जग्गी ने कहा कि देवभूमि में छल कपट की राजनीति न कभी चली थी और न आगे चलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के जुम्लों और छल कपट की राजनीति से अब लोग भी तंग आ गए हैं। इसलिए भाजपा का पूरे देश से सूपड़ा साफ होने वाला है। 

  मेरे घर के गेट पर ताला नहीं, वेलकम होगा
 कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा नेता सुधीर शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा नेता  जीतने के बाद अपने घर के गेट पर ताला लगा देते हैं, लेकिन मेरे घर के दरवाजें आम आदमी के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे । वहां पर ताला नहीं दिखेगा, बल्कि हमेशा जनता का वेलकम होगा। जग्गी ने कहा कि धर्मशाला के विकास को कभी रुकने नहीं दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0