भौगोलिक और प्रशासनिक कारणों से तीनों गांवों को एक पंचायत में रखने की मांग
हरमंदिर, मंडियालां सूंह और गदियाड़ा गांवों के लोगों ने टिल्लू पंचायत में एक साथ शामिल किए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि किसी भी गांव को अलग किया गया तो करेंगे विरोध।

रूहानी नरयाल नादौन
विकास खंड नादौन की जलाड़ी पंचायत के अंतर्गत हरमंदिर मंडियालां सूंह तथा गदियाड़ा गांवों के लोगों ने बीडीओ नादौन निशांत शर्मा को ज्ञापन सौंप कर गुहार लगाई है कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार उनके गांवों को नई बनने जा रही टिल्लू पंचायत के साथ ही जोड़ा जाए। उन्होंने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है कि इन तीनों गांवों को नई पंचायत के साथ जोड़ा जा रहा है। इससे पूर्व पंचायत में हुए कोरम में भी इस बारे प्रस्ताव पारित किया गया। इन तीनों गांवों के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि इन तीनों गांव में से किसी एक गांव को भी अलग किया जाता है तो वह लोग इसका पूर्ण विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि इन निर्देशों से विपरीत इन तीनों गांवों में से किसी गांव को अलग करने की योजना बनती है तो इन्हें जलाड़ी पंचायत में ही पहले की तरह रहने दिया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि तीनों गांव के लोग इकट्ठे एक ही पंचायत में रहना चाहते हैं। जिसके लिए उन्हें या तो नई पंचायत में जोड़ा जाए या फिर जलाड़ी पंचायत में ही रहने दिया जाए क्योंकि भौगोलिक परिस्थितियों तथा अन्य प्रशासनिक कार्यों के कारण तीनों गांव इकट्ठे रहना चाहते हैं। इस अवसर पर पंचायत प्रधान जगमोहन, वार्ड 4 पांच प्रसिन्नो देवी, कश्मीरी देवी पांच वार्ड 7, सिकंदर कुमार वार्ड 8 पंच, अंतरा देवी वार्ड 9 पंच सहित काफी संख्या में अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। इस बारे पंचायत प्रधान जगमोहन ने बताया कि लोगों की भावना के अनुसार कोरम में इस बारे प्रस्ताव पारित किया गया है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि लोगों की भावना के अनुसार निर्णय लिया जाए। इस संबंध में बीडीओ निशांत शम्मी ने बताया कि लोगों द्वारा दिए गए विचारों से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा।
What's Your Reaction?






