10 दिवसीय पंचम बैच का प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
संयुक्त क्षेत्रीय केंद्र सुंदरनगर में समग्र शिक्षा और STARS परियोजना के अंतर्गत दिव्यांगता पर आधारित 10 दिवसीय पंचम प्रशिक्षण बैच का शुभारंभ हुआ। पूरे प्रदेश से 36 शिक्षक कर रहे हैं भागीदारी।
रोहित कौशल। सुंदरनगर
संयुक्त क्षेत्रीय केंद्र, सुंदरनगर में समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश सरकार के सहयोग से 10 दिवसीय पंचम बैच का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें प्रदेश भर के 36 शिक्षकों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम STARS परियोजना के अंतर्गत 21 दिव्यांगता के बारे में प्रशिक्षित करने से सम्बंधित है। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के विशेष शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष मंजीत सिंह सैनी ने किया। इन्होंने अपने सम्बोधन में सीआरसी सुन्दरनगर के कार्यों एवं दिव्यांगता पुनर्वास के क्षेत्र में किया जा रहे योगदानों की चर्चा की एवं भविष्य में समग्र शिक्षा तथा सीआरसी के बेहतर तालमेल की आवश्यकता पर बल दिया। संस्थान के संकेत भाषा द्विभाषिया सह -समन्वयक चन्द्रकेतु शास्त्री ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश के वित्तीय सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस तरह के कम से कम 5 अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। यह ध्यातव्य है कि इस कड़ी में प्रथम बैच का प्रशिक्षण कार्यक्रम 10-19 मार्च तक आयोजित किया गया था। आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य सरकार के विद्यालयों के अन्य शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जाना है।कार्यक्रम के समन्वयक सह संस्थान के विशेष शिक्षा के विभागाध्यक्ष मनजीत सिंह सैनी ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस संस्थान के पुनर्वास अधिकारी डॉ प्रियदर्शी मिश्र ने सम्बंधित विषय पर व्याख्यान दिया।
What's Your Reaction?






