कोटला कल्लर स्कूल में मनाया गया वर्ल्ड रेड क्रॉस डे
राजकीय उच्च विद्यालय कोटला कल्लर में विश्व रेडक्रॉस दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। छात्रों ने पोस्टर मेकिंग में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

रूहानी नरयाल। नादौन
राजकीय उच्च विद्यालय कोटला कल्लर में गुरुवार 8 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय इन छात्रों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम प्रभारी डॉ. अमित शर्मा ने छात्रों को रेडक्रॉस के बारे में जानकारी दी गयी जिसमें उसकी स्थापना के उद्देश्य, कार्य व विविध क्षेत्रों के विषय में बताया गया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के लिए रेडक्रॉस का ध्येय वाक्य कीपिंग ह्यूमैनिटी अलाइव अर्थात् मानवता को जीवित रखना है। इस अवसर पर छात्रों ने पोस्टर मेकिंग में भी भाग लिया। जिसमें छात्रों ने सुंदर सुंदर पोस्टर बनाकर अपनी कला को प्रदर्शित किया। मुख्याध्यापिका अंजुला शर्मा ने बताया कि छात्रों ने रेडक्रॉस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की और इन गतिविधियों में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस गतिविधियों के सफल आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ साथ बीएड प्रशिक्षु अध्यापकों ने भी सहयोग किया।
What's Your Reaction?






