एचआरटीसी बस की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौत

बुधवार को बिलासपुर बस अड्डा के पास एचआरटीसी बस की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, मौके पर पहुंचे गुस्साए लोगों ने बस के शीशे तोड़ दिए।  जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मौका संभालते हुए गुस्साए लोगों को समझाया। 

Feb 7, 2024 - 22:40
 0  873
एचआरटीसी बस की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौत

सूरज चंदेल । बिलासपुर

बुधवार को बिलासपुर बस अड्डा के पास एचआरटीसी बस की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, मौके पर पहुंचे गुस्साए लोगों ने बस के शीशे तोड़ दिए। 
जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मौका संभालते हुए गुस्साए लोगों को समझाया। 

बता दें की युवक की पहचान रघुवीर के रूप में हुई कि जोकि अपने काम से जा रहा था। तभी वह सरकाघाट से शिमला के लिए जा रही एचआरटीसी बस की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 
डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि एचआरटीसी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। और हादसे के कारण की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0