भूंपल गांव में विशाल दंगल का आयोजन, विजेता पहलवानों को किया गया सम्मानित

नादौन के भूंपल गांव में हर वर्ष की तरह इस बार भी विशाल दंगल का आयोजन धूमधाम से किया गया।

Feb 12, 2025 - 19:42
 0  153
भूंपल गांव में विशाल दंगल का आयोजन, विजेता पहलवानों को किया गया सम्मानित

रूहानी नरयाल। नादौन 

नादौन के भूंपल गांव में हर वर्ष की तरह इस बार भी विशाल दंगल का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसमें प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आए पहलवानों ने भाग लिया। नगर परिषद नादौन के अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रदूषण बोर्ड के सदस्य शमी सोनी ने बतौर मुख्य अतिथि दंगल का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहां की ऐसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं और ऐसी धरोहरों को आगे बढ़ाकर स्थानीय लोग सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने समस्त दंगल समिति का इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने युवाओं से भी आग्रह किया कि वह लोग इस खेल को बढ़ावा देने के लिए अपना अहम योगदान दें तथा बच्चों को बचपन से ही इस धरोहर के प्रति जागरूक करके उन्हें कुश्ती की कला सीखने के लिए प्रेरित करें। इससे पूर्व दंगल समिति ने मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया। दंगल की फाइनल माली में फगवाड़ा के लाली तथा सिहोरा के सोनी के बीच कांटे की टक्कर हुई। अंत में यह मुकाबला बराबरी पर छूटा। जिसके कारण दोनों पहलवानों को 26000- 26000 हज़ार रुपए का इनाम और ट्रॉफी भेंट की गई। मुख्य अतिथि ने दोनों विजेता पहलवानों को ईनाम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बीडीसी धर्मपाल चौधरी, पंचायत प्रधान विपिन कुमार, दंगल कमेटी के प्रधान मनोज कुमार, संदीप सोनी, अरुण कौंडल, पूर्व प्रधान पूरण सोनी, बलदेव चौधरी, रजनीश चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0